अयोध्या दर्शन के लिए आए विदेशी नागरिक की मौत।
अयोध्या।
अयोध्या दर्शन के लिए मलेशिया से आए एक बुजुर्ग की एक होटल में मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर स्थित रामायण होटल की घटना है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाम 8.30 बजे हुई इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंचकर जांच की। इसके बाद कमरे को सील कर दिया है।
अयोध्या कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मलेशिया से छह सदस्यीय दल दो दिवसीय अयोध्या भ्रमण के लिए रविवार की शाम 4 बजे अयोध्या पहुंचे थे। दल में चार महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल है। सभी लोग बनारस दर्शन के बाद अयोध्या पहुंचे थे। हाईवे स्थित रामायण होटल में तीन कमरे बुक कराए। चेक इन करने के बाद सभी अपने कमरों में आराम करने लगे। रूम सर्विस के लिए होटल कर्मचारी ने दरवाजे पर घन्टी बजाई लेकिन काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला। उसने दल के अन्य साथियों से संपर्क किया।
मनोज शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचने पर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, दरवाजा खोला गया। अंदर टीवी चल रहा था और मलेशिया के 73 वर्षीय दर्मा राजा आरपी सन्मुगम टीवी देखने की मुद्रा में सोफे पर बैठे हुए थे। जिसके बाद उन्हें तत्काल दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुमान है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। पुलिस में होटल की कमरे को सील कर दिया है। इसके साथ पुलिस घटना की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मलेशिया दूतावास से संपर्क किया जा रहा है।