अयोध्या थाना-कोतवाली और पुलिस कार्यालयों समेत पीएसी के शिविरों में झंडा फहराया।
अयोध्या।
अयोध्या पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइंस से लेकर जनपद के समस्त थाना-कोतवाली और पुलिस कार्यालयों समेत पीएसी के शिविरों में झंडा फहराया गया। प्रभारी अधिकारी की ओर से पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर मातहतों को सुनाया गया। सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया।
रिजर्व पुलिस लाइंस परिसर में मुख्य अग्निश्मन अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने क्वार्टर गार्द पर पुलिस का ध्वज फहराया। सभी ने ध्वज को सलामी दी और इसके बाद मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया गया। अपने संबोधन में सीएफओ ने कहा कि वीर जवानों के शौर्य,कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के फलस्वरुप ही यह ध्वज हमें हासिल हुआ है। सभी को हमेशा इसके मान सम्मान की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी बल के शौर्य को सम्मानित करते हुए पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। यह पुलिस कलर (पुलिस ध्वज) 23 नवम्बर 1952 को लखनऊ पुलिस लाइंस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी को प्रदान किया था।