IMG 20230615 230605 087 - अयोध्या टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर चहक उठे मेधावी छात्र।

अयोध्या टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर चहक उठे मेधावी छात्र।

अयोध्या आस-पास

अयोध्या टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर चहक उठे मेधावी।

IMG 20230615 230605 087 - अयोध्या टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर चहक उठे मेधावी छात्र।

अयोध्या।

मंडलायुक्त कार्यालय में स्थित गांधी सभागार में बुधवार सुबह हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 22 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट, मेडल, प्रशस्ति पत्र मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। सांसद लल्लू सिंह, विधायकगण वेद प्रकाश गुप्त, रामचंदर यादव, डॉ. अमित सिंह चौहान, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार के हाथों मिले सम्मान से मेधावियों के अभिभावकों का भी सिर गर्व से ऊंचा हो गया। मौका था माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले के मेधावियों को सम्मानित करने का। 

समारोह का शुभारंभ सांसद और नगर विधायक ने दीप जलाकर किया। उसके बाद सभी विद्यार्थियों को एक-एक कर मंच पर आमंत्रित किया। सबसे पहले उन्हें माला पहनाई गई, उसके बाद उन्हें टैबलेट, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही उन्हें प्रतीकात्मक रूप से चेक भी दिया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने मेधावियों के सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दिया। इन मेधावियों में हाईस्कूल के 13, इंटरमीडिएट के छह विद्यार्थी थे जिन्होंने प्रदेश के टॉपर्स की सूची में अपना स्थान बनाया है। साथ ही जिले की सूची में अपना स्थान बनाने वाले इंटर के तीन विद्यार्थी शामिल रहे। वहीं, इंटर के एक, हाईस्कूल के दो व संस्कृत बोर्ड के तीन मेधावियों को लखनऊ के लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित कर अपना आशीर्वाद दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *