अयोध्या जिले की सीमा पर पटरंगा पुलिस का कड़ा पहरा, बिना पास के नही मिल रहा प्रवेश।

पटरंगा - रुदौली
IMG 20200414 WA0002 - अयोध्या जिले की सीमा पर पटरंगा पुलिस का कड़ा पहरा, बिना पास के नही मिल रहा प्रवेश।नितेश सिंह पटरंगा, अयोध्या।
  • कोरोना को लेकर अयोध्या बाराबंकी की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस का कड़ा पहरा और तेज कर दिया गया है।अयोध्या जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी के निर्देश पर सोमवार से पुलिस व पीएसी के जवानों का पहरा और कड़ा करने का आदेश कर दिया गया है अब सीमा पर तैनात कोरोना योद्धाओं से पार पाना आसान नहीं होगा क्योंकि अयोध्या जनपद में घुसने से पहले आप को सीमा से गुजर कर जाना होगा।
  • इसके लिए पास जिला अधिकारी का बनाया हुआ ही मान्य होगा बाकी पास अमान्य होंगे जिस वाहन का पास बना है उसी का प्रवेश सीमा के अंदर होगा जिसका नही हैं उसके वाहन को पुनः वापस कर दिया जाता हैं अगर कुछ सन्धिग्ध हैं तो जांच कर विधिक कार्यवाही की जाती हैं।
  • सोमवार को पटरंगा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह व हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र बिक्रम सिंह, एस आई अभिषेक त्रिपाठी व पीएसी के जवानों के संघ सघन चेकिंग अभियान चलाया। बताया कि जबतक लॉक डाउन नही हटेगा तब तक चेक पोस्ट पर कड़ा पहरा रहेगा और हम सभी मिलकर इस कोरोना जैसी घातक बीमारी को अयोध्या नगरी में कतई नहीं फैलने देंगे। वही सोमवार को लगभग दो दर्जन वाहनों को वापस लौटाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *