अयोध्या जिले की सीमा पर पटरंगा पुलिस ने गुड़गांव से बिहार जा रहे 6 लोगों को रोककर किया क्वॉरेंटाइन।

पटरंगा - रुदौली
20200412 091358 - अयोध्या जिले की सीमा पर पटरंगा पुलिस ने गुड़गांव से बिहार जा रहे 6 लोगों को रोककर किया क्वॉरेंटाइन।✍नितेश सिंह पटरंगा, अयोध्या।
  • शनिवार को अयोध्या बाराबंकी की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर गुड़गांव दिल्ली से बिहार जा रहे दो बाइकों पर 6 लोगों को पटरंगा पुलिस ने रोककर पास के ही एक कॉलेज के अस्थाई क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया है।
  • बाराबंकी की ओर से दो बाइकों पर सवार 6 लोग अयोध्या की ओर जा रहे थे वही बाराबंकी और अयोध्या जनपद की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस व पीएसी के जवानों ने सभी को रोक उनसे पूछताछ किया तो उन सभी ने बताया कि हम लोग गुड़गांव दिल्ली में मजदूरी करते थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन हो जाने से हम लोग वहां पर भुखमरी के कगार पर पहुंच गए थे जो किसी तरह से निकल कर आ गए यहां तक बताया कि हम सभी मधेपुरा बिहार जा रहे थे।
  • पटरंगा थाना प्रभारी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद शाहनवाज ,मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद रिजवान ,मोहम्मद शाह जहां पुत्रगण मजेबल ,मोहम्मद सलीम पुत्र वाजिद अली, मोहम्मद रब्बान पुत्र मन्ना सभी निवासी गण पोखरिया टोला रामनगर मधेपुरा बिहार जो गुड़गांव से आ रहे थे। जिन्हें पकड कर डीएसम लायन्स पब्लिक स्कूल में बने अस्थायी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *