290349026 769074680764929 2377547056486225641 n - अयोध्या: गला दबाकर की गई थी वृद्ध की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

अयोध्या: गला दबाकर की गई थी वृद्ध की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

कुमारगंज - अयोध्या
290349026 769074680764929 2377547056486225641 n - अयोध्या: गला दबाकर की गई थी वृद्ध की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम#अयोध्या। कुमारगंज क्षेत्र के कटघरा गांव में वृद्ध की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत का मामला पूरी तरह से गरमा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्ध की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेश पांडे ने घटना के खुलासे के निर्देश थानाध्यक्ष को दिए हैं।
थाना क्षेत्र के कटघरा अंतर्गत पूरे छेदी गांव निवासी 60 वर्षीय राम चरन बीते दो दिन पूर्व रात करीब 10 बजे घर से खाना खाकर गांव से करीब 500 मीटर दूर कटघरा गांव के पास स्थित भीटा पर जानवरों के लिए बनाए गए पशुशाला के पास रोज की तरह सोने गए हुए थे। सुबह 7 बजे तक रामचरन के घर न पहुंचने पर परिजन उनकी खोज में भीटा स्थित पशुशाला पर पहुंच गए थे।
रामचरन को मृत अवस्था में देख परिजनों में कोहराम मच गया था और गांव में सनसनी फैल गई थी। मृतक के बेटे शिव प्रसाद ने मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि वृद्ध की मौत के मामले में हत्या पूरी तरह से क्लियर है। उधर वृद्ध की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद स्पष्ट हो गया है जिसमें गला दबाने से मौत का खुलासा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *