
थाना क्षेत्र के कटघरा अंतर्गत पूरे छेदी गांव निवासी 60 वर्षीय राम चरन बीते दो दिन पूर्व रात करीब 10 बजे घर से खाना खाकर गांव से करीब 500 मीटर दूर कटघरा गांव के पास स्थित भीटा पर जानवरों के लिए बनाए गए पशुशाला के पास रोज की तरह सोने गए हुए थे। सुबह 7 बजे तक रामचरन के घर न पहुंचने पर परिजन उनकी खोज में भीटा स्थित पशुशाला पर पहुंच गए थे।
रामचरन को मृत अवस्था में देख परिजनों में कोहराम मच गया था और गांव में सनसनी फैल गई थी। मृतक के बेटे शिव प्रसाद ने मामले में मुकदमा कायम किए जाने हेतु तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष वीर सिंह ने बताया कि वृद्ध की मौत के मामले में हत्या पूरी तरह से क्लियर है। उधर वृद्ध की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद स्पष्ट हो गया है जिसमें गला दबाने से मौत का खुलासा हुआ है।