अयोध्या के 1000 मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव आज, 56 व्यंजनों से भगवान श्रीराम का होगा स्वागत।
अयोध्या।
अयोध्या भगवान श्रीराम के 14 साल बाद वनवास से अयोध्या लौटने के दीपावली भव्य रूप से मनाई गई । इसके दूसरे दिन प्रभु का स्वागत विविध व्यंजनों से किए जाने की तैयारी है। पूरी अयोध्या से अनेक प्रकार के पकवानों की सुगंध उठ रही है। दोपहर 12 बजे के बाद मंदिरों में इन व्यंजनों से भगवान श्रीराम, जानकी लक्ष्मण आदि का भव्य स्वागत होगा।
श्रीरामजन्मभूमि, कनक भवन हनुमानगढ़ी, श्रीरामवल्लभा कुञ्ज, मणिराम छावनी, दशरथ महल, राजगोपाल मंदिर, विजय राघव मंदिर, नई छावनी, छोटी देवकाली, हनुमत निवास, राजसदन में अन्नकूट का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कोशलेश सदन में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य ने व्यंजनों से भोग लगाऐंगे।
श्रीरामवल्लभा कुञ्ज में यह उत्सव अयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचिनी सभा के अध्यक्ष व श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास की देखरेख में महा उत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है। आचार्य पीठ लक्ष्मण किला, सियाराम किला, मणिराम दास जी की छावनी, रामलला सदन, जानकी महल अशर्फी भवन, रंग महल, वेद भवन, बानव मंदिर, बधाई भवन, गहोई मन्दिर आदि मंदिरों में उत्सव की धूम है।
पौराणिक पीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर नाका अयोध्या में हो रहा है। अन्नकूट के पावन पर्व पर विराजमान संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगा। पीठ के महंत रामदास के संयोजन में भोग प्रसाद तैयार किया जा रहा है।भोग के बाद जेवनार गीत प्रस्तुत किए जाऐंगे। गायन के बीच छप्पन भोग की आरती महंत रामदास ने करेंगे।