अयोध्या के हनुमानगंढ़ी में अब दर्शन-परिक्रमा होगी आसान।
अयोध्या।
अयोध्या श्रीराम नगरी के हनुमानगढ़ी मंदिर में अब दर्शन और परिक्रमा आसान हो जाएगा। राम मंदिर निर्माण के साथ श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़ा ने इस योजना पर मुहर लगा दी है। बुजुर्ग भक्त भी हनुमानगढ़ी में दर्शन की साध पूरी कर सकें, इसके लिए लिफ्ट भी लगाई जाएगी।
हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास के अनुसार अयोध्या में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी मंदिर में भक्तों के लिए सुविधा बढ़ाई जाएगी। इसके हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रवेश मार्ग पर बने सीढ़ियों से लेकर आंगन,परिक्रमा मार्ग और निकास द्वार को और चौड़ा किया जाएगा। हनुमानगढ़ी के निकास द्वार के समीप बने कूप के पास लिफ्ट लगेगी। निकास मार्ग को चौड़ी करने कर इसे रामजन्मभूमि पथ से जोड़ दिया जाएगा।