अयोध्या आस-पास

अयोध्या के मस्जिदों और ईदगाहों में पढ़ी गई नमाज।

अयोध्या के मस्जिदों और ईदगाहों में पढ़ी गई नमाज।

अयोध्या।

अयोध्या जिले में ईद उल अजहा का (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है। रामनगरी के मस्जिदों में सकुशल बकरीद की नमाज पढ़ी गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों में बकरीद की नमाज पढ़ी गई। जिले में बकरीद पर विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की गई। शासन की गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मस्जिदों और ईदगाहों में ही लोगों ने नमाज पढ़ी। जिले में कहीं भी सड़क पर नमाज पढ़ने का मामला सामने नहीं आया। शहर में ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। यहां पर बैरियर भी लगाए गए थे, ताकि यातायात व्यवस्था में कोई व्यवधान न उत्पन्न होने पाए। जिले की सभी मस्जिदों और ईदगाहों में अलग अलग समय पर नमाज पढ़ी गई। उसके बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर बलिदान के पर्व की बधाई दी।

ईदगाह व मस्जिदों के पास पुलिस फोर्स तैनात की गई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ पुलिस ने यह भी सुनिश्चित कराया कि सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए। प्रतिबंधित पशुओं की बलि न होने पाए इसके लिए अतिरिक्त निगरानी की गई। रुदौली क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  रुदौली ईदगाह में ईदगाह व जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी “नैय्यर मियां” की अध्यक्षता में ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ी गई। 

गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जानी जाने वाली रुदौली नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को पर्व की बधाई दी। पर्व के इस अवसर पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के लिए क्षेत्राधिकारी व कोतवाल फोर्स के साथ नगर में भ्रमण पर रहे। नमाज से पहले सज्जादा नशीन शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां ने अपने संबोधन में बक़रीद त्योहार में कुर्बानी का महत्व बताते हुए देश में अमन व भाईचारे की दुआ करतें हुए कहा कि बक़रीद का त्योहार सभी लोग परंपरागत ढंग से मनाएं। 

यहां हिंदू-मुस्लिम वर्षो से आपस मे मिलकर एक दूसरे के त्योहारों को पूरी आस्था के साथ मिलकर समाज को हिंदू-मुस्लिम एकता का उदाहरण देते चले आ रहे हैं। एसएसपी राज करन नय्यर ने कहा कि पूरे जनपद में शांति पूर्वक बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया बकरीद की बधाई देते हुए कहा कि जिले में कुर्बानी का पर्व हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जा रहा

editor

Recent Posts

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा दर्ज।

दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More

22 hours ago

“हर घर जल योजना” में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण।

"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More

1 day ago

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी।

एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More

1 day ago

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की टीम ने की कार्रवाई।

अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More

2 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216