अयोध्या की रहने वाली युवती से सुल्तानपुर में रेप, शादी का झांसा देकर बनाया संबंध।
सुल्तानपुर।
अयोध्या जिले की रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसने दवा खिलाकर गर्भपात का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उससे आरोपी ने व्यापार करने के लिए लिया और वापस नहीं किया। पीड़ित युवती ने एसपी से मिलकर मामले की शिकायत की है।
अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती रोजगार के सिलसिले में कोतवाली नगर के एक मोहल्ले में रहती है। पीड़िता ने बताया कि जनवरी 2024 में मेरी मुलाकात कोतवाली देहात के हनुमानगंज थाना के अहिमाने बाजार निवासी लकी जायसवाल (पुत्र) अशोक जायसवाल से हो गई। फिर वो धीरे-धीरे सम्बन्ध बढ़ाने लगा।
अप्रैल में लकी मेरे कमरे पर आया और शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक सम्बन्ध बनाया। इसके बाद कई बार मेरे रूम और कई बार अपने कमरे पर ले जाकर उसने मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाया। छल कपट करते हुए उसने मुझसे एक लाख रुपए भी लिए।
पीड़िता के अनुसार, इस दौरान उसको गर्भ ठहर गया। मैंने ये बात लकी को बताई तो उसने दवा खिलाकर गर्भ गिरवा दिया। पीड़िता के अनुसार वो अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाता। 19 नवम्बर को वो मेरे कमरे पर आया, मैंने उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। कहा मैंने तुम्हारा वीडियो बना रखा है, कहीं शिकायत की तो वायरल कर दूंगा।
पीड़िता ने कोतवाली नगर में शिकायत की। लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर वो एसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने उसे आश्वासन दिया है कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More