अयोध्या: ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान शुरू, बेसिक शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश :
युवाओं में बढ़ती नशे की आदत को लेकर अब बेसिक शिक्षा विभाग में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान शुरू किया जाएगा। इस सम्बंध में शिक्षा निदेशक बेसिक की ओर से सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है, जिसमें कार्ययोजना बना कर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
जारी पत्र के अनुसार बच्चों द्वारा नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के दुरूपयोग और इसके अवैध व्यापार की रोकथाम पर संयुक्त कार्ययोजना बनाई जायेगी, जिसमें सभी शैक्षिणिक संस्थान के 100 गज की परिधि के अंदर तम्बाकू पान, बीडी, शराब आदि की दुकाने न हों इसके लिए जिला प्रशासन के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। यदि सौ गज के अंदर कहीं इस तरह की दुकानें है तो उन्हें हटवाया जाये।
इसके अलावा विद्यालय के गेट पर इस हेतु साइन बोर्ड लगाया जाये जिसमें टोल फ्री नम्बर 1800-11-2356 भी अंकित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया बुधवार को यह आदेश मिला है। इस संबंध में शीघ्र ही बैठक बुला कर आदेश अमल में लाया जाएगा।