अयोध्या: उमस बरकरार, चार दिन बाद बारिश के आसार

अयोध्या: उमस बरकरार, चार दिन बाद बारिश के आसार

जुलाई माह का एक सप्ताह बीतने के बाद भी अयोध्या की धरा अभी तक सूखी हुई है। बारिश की हल्की बूंदों ने मानूसन आने की दस्तक दी, लेकिन उससे उमस और बढ़ गई। नतीजतन चिपचिप गर्मी, उल्टी, दस्त व डायरिया के मरीज बढ़ गए। एसी-कूलर फेल हो गए हैं। बारिश न होने के कारण धान लगाने वाले किसान इंद्र देव से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पिछले वर्ष जुलाई माह में 290 एमएम बरसात ने लोगों को तर-बतर कर दिया था, लेकिन इस बार बंगाल की खाड़ी में मानसूनल सिस्टम न बन पाने की वजह से बारिश में देरी हो रही है। हालांकि लोगों को बारिश के लिए अभी चार से पांच दिन और इंतजार करना पड़ेगा।
इस वर्ष मार्च माह लगते ही और होली बीतने के बाद से ही गर्मी शुरू हो गई। अप्रैल बीतते व जून के पहले सप्ताह में भयंकर गर्मी पड़ने लगी। सूर्य देव की किरणें कब सुबह को दोपहर में तब्दील कर देती थीं पता भी नहीं चलता था। 16-17 जून में प्री मानसून आया, लेकिन फिर भी बारिश नहीं हुई, लेकिन मानसून की आहट के लिए एक दो-दिन कहीं-कहीं बारिश की बूंदें गिरीं। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून भी 22 से 25 जून के बीच आ गया है, लेकिन मॉइश्चर न होने के कारण बारिश नहीं हो रही है। नरेंद्र देव कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक सीताराम मिश्र ने बताया कि जुलाई के पहले सप्ताह में अभी तक 10 एमएम ही बारिश हो सकी है। चार दिन बाद ही बारिश के आसार हैं।
अमूमन देखा जाता है कि रीडगंज में बारिश होती है और सिविल लाइंस सूखा ही रह जाता है। इसे मौसम वैज्ञानिकों की भाषा में लोकल सिस्टम कहा जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि जब किसी एक इलाके या क्षेत्र में हवाओं के साथ मॉयश्चर आता है तो ऐसी स्थिति में बारिश होती है, जिससे उमस और बढ़ जाती है।
कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि बारिश न होने के कारण धान लगाने वाले किसानों को दिक्कतें हो रही हैं। जब तक ठीक से बरसात नहीं होगी तब तक बेरन नहीं लग पाएंगे, जबकि थोड़ी बारिश के बाद नमी होने से अरहर, मक्का, मूंग व उड़द लगाने वाले किसानों की बुवाई अच्छी हो सकती है।
editor

Recent Posts

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा।

जिला अस्पताल में शुरू होगी डिजिटल पेमेंट की सुविधा। अयोध्या। अयोध्या जिला अस्पताल अयोध्या में… Read More

3 days ago

पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट करने का आरोप।

पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर दर्ज, देशविरोधी पोस्ट… Read More

3 days ago

पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल।

पुत्र की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल। अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर जिले के… Read More

3 days ago

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन।

अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने किया फार्मा इवैल्यूएशन पर मंथन। अयोध्या। अयोध्या… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216