11 07 2021 lightning 21821752 202326458 - अयोध्या: आंधी-पानी के बीच गिरी आकाशीय बिजली, दो बच्चों की मौत, तीसरा गंभीर

अयोध्या: आंधी-पानी के बीच गिरी आकाशीय बिजली, दो बच्चों की मौत, तीसरा गंभीर

Uncategorized
अयोध्या: आंधी-पानी के बीच गिरी आकाशीय बिजली, दो बच्चों की मौत, तीसरा गंभीर
11 07 2021 lightning 21821752 202326458 - अयोध्या: आंधी-पानी के बीच गिरी आकाशीय बिजली, दो बच्चों की मौत, तीसरा गंभीर
जिले की सीमा स्थित पड़ोसी जनपद के गांव सोरांव में तेज आंधी पानी के बीच बिजली गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 9 वर्षीय एक बालक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी हालत नाजुक देख 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
उधर दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर कुमारगंज थाना क्षेत्र के एनडीए चौकी प्रभारी संतोष कुमार मौर्य ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले की सीमा से सटे पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के गांव सोरांव में मंगलवार को शाम करीब 4:30 बजे तेज आंधी पानी के बीच अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। सोरांव गांव निवासी मस्तराम का 11 वर्षीय बेटा सत्रोहन व शिव बहादुर का 13 वर्षीय बेटा अमित व मंसाराम का 9 वर्षीय बेटा अहम गांव के पूरब स्थित बूढ़े बाबा स्थान के पास अपने मवेशी चरा रहे थे।
आकाशीय बिजली की चपेट में तीनों बालक आ गए और 11 वर्षीय सत्रोहन एवं 13 वर्षीय अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 वर्षीय अहम की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुमारगंज स्थित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ रजत चौरसिया ने दोनों बालकों के मृत होने की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *