अम्बेडकर जयंती के दौरान पुलिस पर पथराव, बचाव में हल्का बल प्रयोग कर बनायी शांति व्यवस्था।
सुल्तानपुर।
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के लंभुआ में अम्बेडकर कार्यक्रम के दौरान पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया। स्थिति को काबू में करने के लिए तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है। यह कार्यक्रम दियरा रोड पर रामपुर चौराहे के पास चल रहा था।
दियारा रोड पर रामपुर बाजार निवासी लोकनाथ नीरज द्वारा बीते कई वर्षों से चौराहे के पास ही अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सोमवार को भी कार्यक्रम का आयोजन था। करीब पांच बजे धोपाप की तरफ से आ रही कार से सड़क पार कर रहे, एक अनुयाई के पैर में चोट लग गई, जिससे वहां खड़े बाबा के अनुयायी कार चालक से अभद्रता करने लगे। मौके पर पुलिस पहुंच कर बीच बचाव करने लगी, तभी भीड़ से पत्थर बाजी शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार एक पुलिस कर्मी को चोट आई है। अपने बचाव में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे भगदड़ मच गई। मौके पर चांदा, लंभुआ व कोतवाली देहात की पुलिस तैनात है। स्थिति अब नियंत्रण में है