किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पटरंगा पुलिस ने मंगलवार को बीपी मवई के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के सिठौली गांव का है जंहा 27 फरवरी को गांव के ही मोहम्मद जमशेद पुत्र मोहम्मद जहीर ने बहला फुसला कर गांव की ही किशोरी को अगवाकर लिया था।किशोरी के पिता ने मामले में गांव के ही मोहम्मद जमशेद पुत्र मोहम्मद जहीर को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
मामले की छानबीन करते हुए पुलिस अपरहत किशोरी को सोमवार को गनौली पेट्रोल पम्प से बरामद किया था। लेकिन मौके से
आरोपी भागने में कामयाब हो गया था।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी मंगलवार को एसआई मनोज प्रजापति व कांस्टेबल रोहित कुमार ने आरोपी जमशेद को बीपी मवई के पास नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर लिया है। पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 366/376/343/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।