अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ़्तार ।

हैदरगंज_अयोध्या ।
युवती का अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को हैदरगंज पुलिस ने ब्रम्हबाबा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । जानकारी देते हुए हैदरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया कि थाने में अपहरण और दुराचार के मामले में दर्ज मुकदमे के आरोपी सनी कुमार मिश्र पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी लाला का पुरवा बैंती कला को सोमवार की सुबह 8 बजे ब्रह्म बाबा तिराहे के पास से थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय बहादुर पांडेय, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार यादव, कांस्टेबल सुशील सोनकर ने गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है ।