अयोध्या उत्तर प्रदेश:
मंडल के सभी पांचों जनपद में अपराध पर नियंत्रण रखना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अयोध्या अतिसंवेदनशील है, यहां पर कानून व्यवस्था कायम रखना तथा यहां की सुरक्षा में अत्याधुनिक व्यवस्था लागू करने का भी प्रयास किया जाएगा। ये बात अयोध्या परिक्षेत्र के नवागत आईजी डॉ. संजीव गुप्ता ने शुक्रवार को कही।
उन्होंने कहा कि किसी को कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। सरकार की मंशानुरूप महिला अपराध पर नियंत्रण का विशेष प्रयास किया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी और उनको समय रहते ही उन्हें जेल भेजा जाएगा।
कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण का हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए मीडिया की भी मदद ली जाएगी। संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया जाएगा।
1999 बैच के आइपीएस डॉ. संजीव गुप्ता मूलत: चंडीगढ़ के निवासी हैं। उन्होंने चंडीगढ़ पीजीआई से एमबीबीएस व एमडी की डिग्री हासिल की है। उनके परिवार में पत्नी समेत अधिकांश चिकित्सीय सेवा से जुड़े हैं। बताया कि घर में सभी के डॉक्टर होने के बाद भी उनकी इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाने की थी, नौकरी में आने के बाद कई सुखद अनुभव हुए और जनता की सेवा करने का अवसर मिला।
बताया कि अब तक की नौकरी के दौरान उनकी करीब 30 पोस्टिंग हो चुकी है। इससे पहले वो औरेया, चंदौली, महोबा, जौनपुर, आजमगढ़, बलरामपुर, रामपुर, बरेली आदि जिलों में बतौर एसपी व एसएसपी तैनात रह चुके हैं। वर्ष 2013 में डीआईजी बनने के बाद वो वाराणसी, गोरखपुर व मुख्यालय में सेवा दे चुके हैं। वर्ष 2016 में आईजी बनने के बाद अलीगढ़ परिक्षेत्र, एनआईजी व अब अयोध्या में तैनात हुए हैं।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More