अपना खोया मोबाइल फोन वापस मिला तो लौट आई चेहरे की मुस्कान।
अयोध्या।
अयोध्या में आज दिनांक 22/07/2023 को निशा भारती पत्नी कृष्णा भारती जो कि पटना (बिहार) से जनपद अयोध्या में घूमने एवम् दर्शन करने हेतु आईं थीं इसी दौरान उनका मोबाइल थाना कोतवाली अयोध्या अन्तर्गत राम की पैड़ी पर कहीं छूट गया । जिसकी सूचना वहां मौजूद उ0नि0 मंजू देवी थाना कोतवाली अयोध्या को हुई तो उन्होने तत्काल खोजबीन शुरु कर निशा भारती का मोबाइल खोजकर उनको सुपुर्द किया गया। जिससे वहां मौजूद लोगों व निशा भारती द्वारा अयोध्या पुलिस की प्रशंसा की और आभार प्रकट किया गया ।