अधिकारी बन महिला को गुमराह करके ठगे 60 हजार रुपये।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर जालसाज ने अधिकारी बनकर महिला से 60 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित महिला ने क्राइम ब्रांच और एसएसपी को शिकायती पत्र देकर शिकायत की है। एसएसपी के आदेश पर बीकापुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अमावा ग्राम पंचायत निवासी सीमा देवी ने बताया कि आवास योजना के लिए वह चयनित हैं।
आरोपी राम प्रकाश पटेल ने खुद को अधिकारी बताया और मोबाइल फोन पर बात करके बताया कि 3.40 लाख रुपये का आवास पाने के लिए उनका नाम चयनित हुआ है। 80 हजार रुपये खर्च के लिए भेज दें अन्यथा नाम कट जाएगा। आरोपी ने फोन करके कई बार पैसा ना भेजने पर सूची से नाम काटने की बात कहकर डराया।
उन्होंने झांसे में आकर आरोपी के बताए गए मोबाइल नंबर पर कर्ज लेकर 60 हजार रुपये भेज दिए। तब से आरोपी का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर आरोपी राम प्रकाश पटेल के विरुद्ध केस दर्ज किया गया