अधिकारियों के साथ पुल व रोड का निरीक्षण करने पहुँचे डा•अमित सिंह चौहान

अयोध्या आस-पास

20190308 172952 - अधिकारियों के साथ पुल व रोड का निरीक्षण करने पहुँचे डा•अमित सिंह चौहान

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 

  • सैकड़ों गाँव, दो तहसील , फैज़ाबाद से गोंडा जनपद को पीपा पुल के माध्यम से जोड़ने वाले रौनाही बांध पर निर्मित डामर रोड की मरम्मत का काम शुरू होने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों के साथ सड़क जांच करने पहुंचे डॉ अमित सिंह चौहान विधायक प्रतिनिधि बीकापुर।
  • अवगत करा दें फैजाबाद के सोहावल व रूदौली तहसील को जोड़ने का काम करता है रौनाही तटवन्ध अपने पिता स्व• श्री मुन्ना सिंह चौहान जी के सपनों को साकार करने में जुटे डॉ• अमित सिंह चौहान।
  • 2005-2006 में पहली बार रौनाही तटबन्ध के नाम से निर्मित लगभग 14 किलोमीटर का सड़क निर्माण स्व• श्री मुन्ना सिंह चौहान जी के कार्यकाल में बनी थी उसके बाद सरकारें आयी और गई लेकिन किसी को नजर नहीं आया।
  • जब जनता द्वारा श्री मती शोभा सिंह चौहान बीकापुर से बिधायक चुनीं गई तब बिकास की परिभाषा फिर से शुरू हुई बीकापुर में स्व• मुन्ना सिंह चौहान जी का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है क्योंकि पूर्व मंत्री मुन्ना सिंह चौहान के पुत्र युवाओं के प्रेरणास्त्रोत डॉ• अमित सिंह चौहान गांव गरीब किसान के लिए हमेशा संघर्ष करते दिखाई दे रहे है।
  • इस बीच पूरे ग्रामीणों के शिकायत पर अधिकारियों के साथ पहुंचे डॉ• अमित सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पिता स्वर्गीय श्री मुन्ना सिंह चौहान जी का ड्रीम प्रोजेक्ट था इसलिए सड़क से समझौता बिल्कुल नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *