अयोध्या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत परिसर में उनकी मूर्ति का अनावरण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, प्रदेश भाजपा महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने किया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर डिप्टी सीएम तथा संगठन महामंत्री का जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह , भाजपा पदाधिकारिओं व कार्यकताओं ने मार्ल्यापण कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
जिला पंचायत परिसर में आयोजित गोष्ठी में भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि अटल जी एक विराट व्यक्तित्व के स्वामी थे। कुशल राजनेता, प्रखर वक्ता व ओजस्वी कवि के रूप में उनकी छवि हमारे आज भी हम सभी के लिए पथ प्रर्दशक है। तीन बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि पहले जब नारा लगाते थे राम लला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे , तो विरोधी कहते थे कि लेकिन तारिख नही बताएंगे। यह गर्व का विषय है कि 22 जनवरी 2024 की तारिख तय हो गई है। 6 दिसम्बर को ढ़ांचा गिरने के बाद अटल जी ने कहा था कि जो भी हुआ वह राष्ट्रीय भावनाओं का प्रकटीकरण था। उन्होनें कहा था कि यदि बहुमत से सत्ता में आए तो धारा 370 भी हटाएंगे व श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे। जो राममंदिर, राम भक्तों का उपहास बनाते थे वे आज स्वयं उपहास के पात्र बन गए हैं।
उन्होनें कहा कि 30 दिसम्बर के देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या आ रहे है। उनके आने से पूर्व यहां स्वच्छता अभियान की शुरूवात हो जाए। उन्होंने नारा दिया जहां जन्मे राम, स्वच्छ रहे वह अयोध्या धाम।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More