अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत, रिश्तेदारी से लौटते वक्त हादसा।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेनीगद्दोपुर मजरे धौरहरा निवासी 42 वर्षीय कर्म चंद वर्मा की लखनऊ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।
कर्म चंद रिश्तेदारी से निमंत्रण से घर लौट रहे थे। बीकापुर कोतवाली चरावा मोड़ पर दक्षिण दिशा से आ रहे, एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद बीकापुर कोतवाली पुलिस ने घायल को बीकापुर सीएचसी में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां से उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चार दिन के इलाज के बाद उनकी मृत्यु हो गई।