रुदौली,अयोध्या
कोतवाली रूदौली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के जानिब उत्तर पेट्रोल टंकी के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद रईस आयु 36 पुत्र हबीबुल्ला निवासी बभनगावा मोती नगर थाना पूरा कलंदर ज़िला अयोध्या जो मोटरसाइकिल नं0 उप्र 42 एसी 8896 से लखनऊ की ओर से अयोध्या की तरफ जा रहे थे कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भेलसर चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया।सूचना पर चौकी इंचार्ज भेलसर निर्मल सिंह ने तत्काल मौके पर पहुँच कर गंभीर हालत में बाइक सवार युवक को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजवाया जहाँ पर मौजूद डॉ0 फ़ुजैल अन्सारी ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।चौकी इंचार्ज ने बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।अभी तहरीर नहीं मिली है।