ABVP रुदौली इकाई द्वारा दौड़ एवं दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रुदौली - अयोध्या

 

IMG 20200112 WA0029 - ABVP रुदौली इकाई द्वारा दौड़ एवं दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या

  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुदौली नगर इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा महोत्सव के रूप में मनाया गया इस अवसर पर विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तमाम छात्र पहलवानों ने प्रतिभाग किया। जिसमें नाथूराम ने प्रथम विजय सेन ने द्वितीय व कृष्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी के साथ दौड़ प्रतियोगिता में क्रमशः कुलदीप यादव ने प्रथम स्थान लालू यादव ने द्वितीय स्थान रविंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।IMG 20200112 WA0028 1 - ABVP रुदौली इकाई द्वारा दौड़ एवं दंगल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
  • आयोजन के अवसर पर सह विभाग संयोजक शुभम तिवारी ने बताया स्वामी विवेकानंद जी हम सभी के लिए सदैव से प्रेरणा स्रोत रहे है और उन्हीं के आदर्शों पर चलकर हमें स्वयं को विकसित करना है।
  • इस अवसर पर प्रदेश एसएफएस प्रमुख मार्तण्ड जी ने कहा यह युवाओं की प्रतिभा को खोजने का एक अच्छा कार्यक्रम है सह जिला संयोजक शिवम जी ने छात्रों को मेडल देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं।।
  • इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ रोहित सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मोनिका परमार, नगर मंत्री सत्यम, अरविंद, अंशुमान, आदर्श एवं नगर इकाई के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
  • प्रदेश उपाध्यक्ष मोनिका परमार एवं सह जिला संयोजक शिवम ने विजेताओं को पुरस्कार राशि एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *