अम्बेडकर नगर जिले के हंसवर थाना में तैनात एक इंस्पेक्टर पर 20 हजार रुपया घूस लेने का आरोप लगा है। मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर का घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके साथ में एक सिपाही भी था। एसपी ने मामले में इंस्पेक्टर और सिपाही को निलंबित कर दिया।
एसपी डाक्टर कौस्तुभ से हंसवर थाना इलाके के मुंडेरा निवासी कैलाश सोनी (पुत्र) बच्चन सोनी ने जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। जिसके बाद थाना हंसवर में 20 नवम्बर 2023 को आरोपी हरिश्चन्दर (पुत्र) राम रतन, शबनम (पुत्री) नफीस अहमद, नफीस अहमद एवं तुफेल अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। केस की विवेचना हंसवर थाने के इंस्पेक्टर सैफुल्लाह अहमद कर रहे हैं। आरोप है कि इंस्पेक्टर आरोपी शबनम, नफीस अहमद और तुफेल अहमद के प्रभाव में हैं। इस कारण वह मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रहे हैं।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी के नाम जमीन, जो ग्राम मुण्डेरा, तहसील टांडा में है, उस पर कब्जा कर लिया था। जब उन्होंने कब्जा हटवाने के उद्देश्य से प्रार्थना पत्र दिया तो इंस्पेक्टर सैफुल्लाह अहमद ने 50 हजार रुपए की मांग की। उनको डरा धमकाकर उनसे 20 हजार रुपए ले लिए गए। वहीं इंस्पेक्टर द्वारा पैसा लेने का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले में संलिप्त पाए जाने पर आरोपी इंस्पेक्टर सैफुल्लाह और सिपाही सुरेश यादव को एसपी ने निलंबित कर दिया।
दाल में कंकड़ मिलने पर बहस ढाबा मालिक ने युवक को पीटा, मारपीट का मुकदमा… Read More
"हर घर जल योजना" में भारी , घटिया गुणवत्ता और लापरवाही से नाराज ग्रामीण। अयोध्या।… Read More
एयरपोर्ट की तर्ज पर अयोध्या में बनेगा बस अड्डा, परिवाहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी… Read More
अयोध्या में ड्रग्स बनाने के गिरोह का पर्दाफाश, यूपी एसटीएफ व एएनटीएफ ठाणे महाराष्ट्र की… Read More
बीएसए समेत पांच के खिलाफ नोटिस जारी, ससुर ने अपनी बहू पर नौकरी के साथ… Read More
महिला के साथ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा… Read More